
ENG VS SL: Binura Fernando ने मैच के दौरान Dawid Malan को दिया जोर का धक्का, Viral हुआ Video
Zee News
मैच के दौरान श्रीलंका के गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) धक्का मारा. सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है वीडियो.
नई दिल्ली: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज और इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) के बीच टक्कर देखने को मिली. दरअसल मुकाबले में इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में श्रीलंका के गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) गेंदबाजी कर रहे थे. नॉन-स्ट्राइकर छोर से डेविड मलान (Dawid Malan) थे. बल्लेबाज ने गेंद खेलकर मलान को रन के लिए कहा. गेंद को पकड़ने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो ने भी दौड़ लगा दी. जब मलान रन ले रहे थे तब उनके और फर्नांडो के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी गिर गए. — Yuzi.03 (@03Yuzi)More Related News