
ENG vs SL: मार्क वुड की रहस्यमयी गेंदबाजी, गेंद फेंकने के बाद खुद हैरान रह गया गेंदबाज- Video
NDTV India
England vs Sri Lanka, 1st ODI: पहले वनडे में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए तीनों टी-20 में जीतकर श्रीलंकाई टीम का क्लीन स्वीप कर दिया था.
England vs Sri Lanka, 1st ODI: पहले वनडे में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए तीनों टी-20 में जीतकर श्रीलंकाई टीम का क्लीन स्वीप कर दिया था. ऐसे में यह वनडे सीरीज श्रीलंका की टीम के लिए साख बचाने वाला है. पहले वनडे में कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी की है और टीम को संवारने का काम किया. परेरा वनडे में 3000 रन भी अपने करियर में पूरा करने में सफल हो गए हैं. श्रीलंका के Kusal Perera का यह वनडे में 100वां पारी है. बता दें कि इसे मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने श्रीलंका बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा के खिलाफ एक ऐसी गेंद की जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. हालांकि उस गेंद पर वुड वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आउट नहीं कर पाए लेकिन ऐसी गेंद क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभार ही देखने को मिलती है.More Related News