ENG vs SL: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 164 रनों का दिया टारगेट, जोस बटलर ने खेली नाबाद 101 रनों की पारी
ABP News
ENG vs SL, T20 WC 2021: श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि पहले खेलते हुए भी इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.
T20 WC 2021, Match 29, ENG vs SL: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के सुपर 12 में आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड (ENG) और श्रीलंका (SL) के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंकाई टीम को 164 रनों का टारगेट दिया है. टीम की तरफ से जोस बटलर (Jos Buttler) ने पिछले मैच की तरह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 101 रनों का पारी खेली. कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 40 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट हासिल किया.
ऐसी रही इंग्लैंड की पारी