![ENG vs PAK 1st ODI: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड की युवा टीम ने 9 विकेट से रौंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/3072731abc7130a74b3dda815736f171_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ENG vs PAK 1st ODI: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड की युवा टीम ने 9 विकेट से रौंदा
ABP News
England vs Pakistan 1st ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
England vs Pakistan: कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की युवा टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 141 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद मेज़बान इंग्लैंड ने सिर्फ 21.5 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली. A gorgeous shot to bring up your maiden ODI 50!Scorecard & Videos: https://t.co/ssgEg3rxOn#ENGvPAK | @IGcom pic.twitter.com/sFvhH9i8vvMore Related News