
ENG vs PAK: पहले वनडे से ठीक पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह स्टार बल्लेबाज़
ABP News
पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हारिस सोहेल पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण तीन मैचों की इस वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी.
England vs Pakistan ODI Series: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शुरू हो रही है. कुछ ही देर में इस सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हारिस सोहेल पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण तीन मैचों की इस वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी. 32 साल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ हारिस सोहेल के एमआरआई स्कैन में आज खुलासा हुआ कि उन्हें ग्रेड तीन की चोट लगी है. उन्हें पिछले हफ्ते डर्बी में ट्रेनिंग सत्र के दौरान यह चोट लगी थी.More Related News