
Eng vs Pak: इंग्लैंड से सीरीज हार के बाद शोएब अख्तर पाकिस्तानी टीम पर बुरी तरह बरसे, की यह भविष्यवाणी
NDTV India
Eng vs Pak: शोएब ने कहा कि हालांकि, पाकिस्तान की टीम प्रति बॉल रन के हिसाब से खेली, लेकिन आखिर उस गेंदबाजी में ऐसा क्या था, जो आपको इतनी ज्यादा मुश्किल हुयी. थोड़ी सी गेंद स्विंग हुई, लेकिन यही आपके लिए काफी है. वास्तव में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का रहा.
पूर्व ऑलराउंडर शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ मिली लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान टीम की तीखी आलोचना की है. दूसरे वनडे में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम एक बार फिर से ढह गया. पाकिस्तान की टीम 247 का पीछा करते हुए पाकिस्तान 195 पर ऑलआउट हो गया था. यह मैच हारने के बाद ही पाकिस्तानी टीम ने मेजबानों के हाथों इंग्लैंड से सीरीज भी हार गयी थी. शोएब अख्तर टीम के प्रदर्शन पर बरसते हुए पाकिस्तान की सीरीज में 3-0 से हार की भविष्यवाणी की है.More Related News