
ENG Vs NZ 1st Test: कब और कहां देखें मैच का Live टेलीकास्ट और online स्ट्रीमिंग, संभावित XI
NDTV India
England Vs New Zealand 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 जून से लॉर्ड्स (Loards) के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
England Vs New Zealand 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 जून से लॉर्ड्स (Loard's) के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले कीवी टीम के लिए खुद को बड़े फाइनल के लिए तैयार करने का यह अच्छा मौका होगा, वहीं, इंग्लैंड की टीम यह टेस्ट सीरीज जीतकर भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करना चाहेगी. क्रिकेट फैन्स के लिए कोरोना वायरस के समय में इंटरनेशनल क्रिकेट का लौटना एक बड़ी खुशखबरी भी है. टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड नंबर 2 पर रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर मौजूद हैं. ऐसे में यह टेस्ट सीरीज भी बराबरी का होना वाला है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया है तो वहीं ट्रेंट बोल्ट को भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कीवी टीम ने बचा कर रखा है. यानि कल 2 जून को बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.More Related News