![Eng vs Nz: रोबिनसन निलंबन मामले में ब्रिटेन प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप, प्रवक्ता ने कहा ईसीबी ने सजा देने में हद पार की](https://c.ndtvimg.com/2021-06/goac1vtg_ollie-robinson-england-test-afp_625x300_07_June_21.jpg)
Eng vs Nz: रोबिनसन निलंबन मामले में ब्रिटेन प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप, प्रवक्ता ने कहा ईसीबी ने सजा देने में हद पार की
NDTV India
जॉनसन के आधिकारिक प्रवक्ता ने इसके बाद सोमवार को कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ओलिवर डोडेन की टिप्पणियों का समर्थन करते हैं जो उन्होंने आज सुबह ट्वीट के माध्यम से की.’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि डोडेन ने कहा, यह बातें लगभग एक दशक पहले किशोरावस्था में की गयी थी, उसके लिए उसने माफी मांग ली.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री, संस्कृति एवं खेल सचिव के इस विचार के ‘सहमत' हैं कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को 2012 में नस्लवादी और लिंगभेदी ट्वीट पोस्ट करने के लिए तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन के निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए. संस्कृति एवं खेल सचिव ओलिवर डोडेन ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2012 में पोस्ट नस्लवादी और लिंगभेदी ट्वीट के लिए ओली रोबिनसन को निलंबित करके बेहद कड़ी सजा दी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रोबिनसन को किशोरावस्था में भेदभावपूर्ण ट्वीट करने के लिए जांच लंबित रहने तक रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया.More Related News