ENG Vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरे दिन का खेल, चौथे दिन लिया जा सकता है यह फैसला
ABP News
ENG Vs NZ: मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और बिना गेंद डाले ही दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की गई.
ENG Vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन तीसरे दिन बारिश की वजह से मैच में एक भी गेंद नहीं डाली गई. तेज बारिश को देखते हुए बिना एक गेंद डाले ही खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है. इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 111 रन बनाए थे और वह न्यूजीलैड के स्कोर से 267 रन पीछे चल रही है. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने शुरुआत में दो झटके दिए थे. रोरी बर्न्स और जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. रोरी बर्न्स 134 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 59 रन और कप्तान जोए रूट 112 गेंदों पर पांच चौके के सहारे 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.More Related News