ENG Vs NZ: बर्न्स और रूट ने इंग्लैंड को संभाला, लेकिन न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत
ABP News
ENG Vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में नज़र आ रहा है. डेब्यू कर रहे कॉनवे के दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ना सिर्फ अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा बल्कि दो विकेट जल्दी झटककर उसने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
ENG Vs NZ: लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली. दिन का खेल खत्म होने तक शुरुआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं. रोरी बर्न्स और जो रूट की तीसरे विकेट के लिए 93 रन की नाबाद साझेदारी ने इंग्लैंड की वापसी करवाने में मदद की है. इंग्लैंड हालांकि अभी भी पहली पारी में न्यूजीलैंड से 267 रन पीछे है. न्यूजीलैंड ने इससे पहले डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के दोहरे शतक से 378 रन का स्कोर खड़ा किया. कॉनवे 200 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 347 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने छक्का जड़कर दोहरा शतक पूरा किया.More Related News