ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ECB ने स्टुअर्ट ब्रॉड को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी
ABP News
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच लंदन के लॉर्ड्स में इस सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इससे पहले टीम का उप कप्तान हुआ करते थे, लेकिन वह चोटिल हैं, इसलिए ब्रॉड को यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आईपीएल के बाद आराम दिया गया है. वह इस सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं हैं.More Related News