ENG Vs NZ: इंग्लैंड की टीम को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुआ स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज
ABP News
इंग्लैंड की टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. फोक्स की चोट गंभीर बताई जा रही है. इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स और हमीद को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
ENG Vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स हेमस्ट्रिंग चोट के कारण अगले महीने से न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी. इंग्लैंड ने हालांकि फोक्स के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. टीम मैनेजमेंट ने फोक्स के बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाल सैम बिलिंग्स और सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद को टीम में शामिल किया है.More Related News