![ENG vs IND 4th Test: तो ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत तय, इस रिकॉर्ड को जान टीम इंडिया के फैंस हो जाएंगे खुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/6c8b0a89c19da4277cf07834b6dba56b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ENG vs IND 4th Test: तो ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत तय, इस रिकॉर्ड को जान टीम इंडिया के फैंस हो जाएंगे खुश
ABP News
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड ने 119 साल पहले 263 रन चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी और यही अब तक ओवल में चौथी पारी में सबसे ज़्यादा रनों का चेज है.
ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में आ गई है. पहली पारी में कम स्कोर पर आउट होने के बाद अब टीम इंडिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. भारतीय टीम ने मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया है. लेकिन भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर ये है कि लंदन के ओवल मैदान पर अब तक किसी टीम ने भी दूसरी पारी में 300 ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल नहीं की है. मतलब साफ है कि इस टेस्ट मैच में अब इंग्लैंड के सामने एक ही रास्ता बचा है और वो है टेस्ट मैच बचाने के लिए पांचवें दिन तक खेलना, जो काफी मुश्किल है. क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों में से जो रुट, डेविड मालान और ओलिवर पोप को छोड़कर कोई भी अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहा है.More Related News