![Eng vs ind 3rd Test: विराट आए 'रटे-रटाए फॉर्मूले' के साथ, तो आर. अश्विन के फैंस हुए मायूस](https://c.ndtvimg.com/2021-08/n5bhvh78_ravichandran-ashwin-twitter_625x300_20_August_21.jpg)
Eng vs ind 3rd Test: विराट आए 'रटे-रटाए फॉर्मूले' के साथ, तो आर. अश्विन के फैंस हुए मायूस
NDTV India
England vs India 3rd Test: अब यह तो आप जानते ही हैं कि आर. अश्विन को लेकर सीरीज की शुरुआत से ही कितनी ज्यादा चर्चा चल रही है. पूर्व क्रिकेटर अश्विन को बाहर बैठाने से पूर्व क्रिकेटर बिल्कुल भी खुश नहीं है. और खुश भारतीय फैंस भी नहीं हैं. फिर ऐसे में ऑफ स्पिनर के फैंस की तो बात ही छोड़ दें. इलेवन से बाहर बैठे अश्विन की बॉडी लैंग्वेज भी अच्छी दिखायी नहीं पड़ रही है.
लीड्स में शनिवार को लीड्स में तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने ग्राउंड की पिच की तस्वीर डाली, तो सोशल मीडिया पर आम फैंस ने भी यह अंदाजा लगा लिया कि यह पिच कैसी है और इस पर भारतीय टीम को कैसे बॉलर की जरूरत है. पहली नजर में लीड्स की पिच सूखी हुयी दिखायी दी और इस पर नॉटिंघम और लॉर्ड्स जैसी हरियालाी नहीं थी. यह पिच एक विशेषज्ञ स्पिनर की मांग कर रही थी, लेकिन जब टॉस के बाद भारतीय इलेवन सामने आयी तो सामने आया कप्तान विराट का रटा-रटाया फॉर्मूला. और यह फॉर्मूला है विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं. विराट ने काफी हद तक बदली हुई पिच होने के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरा टेस्ट जीतने वाली इलेवन को बरकरार रखा. और इससे आर. अश्विन के फैंस में निराशा देखने को मिली.More Related News