![Eng vs Ind, 3rd Test: तीसरे अंपायर ने रंगे हाथ पकड़ी पंत की यह चालाकी, विराट से बात कर सुधरवाया](https://c.ndtvimg.com/2021-08/ba49cc9o_rishabh-pant_625x300_27_August_21.jpg)
Eng vs Ind, 3rd Test: तीसरे अंपायर ने रंगे हाथ पकड़ी पंत की यह चालाकी, विराट से बात कर सुधरवाया
NDTV India
Eng vs Ind 3rd Test: अंपायरों ने न केवल इस चालकी को पकड़ा, बल्कि फिर इसमें कप्तान विराट कोहली को बुलाकर सुधार भी करवाया. बात यह रही कि ऋषभ पंत ने अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ जो कलाकारी की, वह क्रिकेट के हिसाब से नियमों के खिलाफ या गैरकानूनी थी.
England vs India 3rd Test, Day 3 (August 27Th): विकेट के पीछे रहते हुए अक्सर भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की कलाकारी सामने आती रहती है. वह स्टंप्स के पीछे बोलते बहुते हैं और इसे स्टंप्स माइक्रोफोन के जरिए कई बार सुना भी गया है , लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की कलाकारी धरी की धरी रह गयी, जब अंपायरों उनकी चालाकी को रंगे हाथ पकड़ लिया. एक ऐसी चालाकी, जो नियमों के दायरे में बिल्कुल भी नहीं आती थी. अंपायरों ने न केवल इस चालकी को पकड़ा, बल्कि फिर इसमें कप्तान विराट कोहली को बुलाकर सुधार भी करवाया. बात यह रही कि ऋषभ पंत ने अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ जो कलाकारी की, वह क्रिकेट के हिसाब से नियमों के खिलाफ या 'गैरकानूनी' थी.More Related News