
Eng vs Ind 2nd Test: रोहित और राहुल ने खत्म किया लॉर्ड्स पर 69 साल का सूखा
NDTV India
Eng vs Ind 2nd Test: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत को वह टॉनिक प्रदान किया, जो बाकी सीरीज में भारत के लिए बहुत ही ज्यादा काम आने जा रहा है.
Eng vs Ind 2nd Test, Day 1 (August 12Th): वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम विराट के हाथ ऐसा पॉजिटिव हाथ लगा, जो आगे उसके बहुत ही ज्यादा काम आएगा. और जिस पॉजिटिव की कमी बहुत ही ज्यादा दिनों से खल रही थी. और यह थी केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच हुई पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. बहरहाल, इस साझेदारी से इन दोनों ने लॉर्ड्स में भारत के 69 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.More Related News