
Eng vs Ind 2nd Test: जो. रूट ने 22वां शतक जड़कर स्टीव स्मिथ को दे डाला चैलेंज, भारत से जुड़ा है रिश्ता
NDTV India
Eng vs Ind 2nd Test, Day 3: लॉर्ड्स में जारी टेस्ट के तीसरे दिन जो. रूट ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में भी 109 रन तब बनाए थे, जब इंग्लैंड को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और एक बार फिर से रूट ने ऐसी शतकीय पारी खेली, जो उनका दुनिया भर में कद ऊंचा करेगी. और इस शतकीय पारी के साथ ही इंग्लैंड कप्तान ने एक स्पेशल कारनामा कर दिखाया.
Eng vs Ind 2nd Test, Day 3 (August 14th): यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पहले और खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अगर भारत और जीत के बीच इंग्लिश कप्तान रूट (Joe Root) आ गए या आ जाएंगे, तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. लॉर्ड्स में जारी टेस्ट के तीसरे दिन जो. रूट ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में भी 109 रन तब बनाए थे, जब इंग्लैंड को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और एक बार फिर से रूट ने ऐसी शतकीय पारी खेली, जो उनका दुनिया भर में कद ऊंचा करेगी. और इस शतकीय पारी के साथ ही इंग्लैंड कप्तान ने एक स्पेशल कारनामा कर दिखाया. इस 22वीं सेंचुरी के साथ ही एक तरह से जो. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को चैलेंज दे दिया है.More Related News