
Eng vs Ind 2nd Test: जेम्स एंडरसन हैं 'पेसर किंग', लेकिन यह रिकॉर्ड बन गया है सबसे बड़ा चैलेंज
NDTV India
Eng vs Ind 2nd Test: पहले दो नंबर पर मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) का कब्जा है. और इसके बाद जेम्स एंडरसन (James Anderson) का नंबर है, जिनके लॉर्ड्स की पहली पारी में चटकाए के पांच विकेट के साथ ही उनके कुल विकेटों की संख्या अभी तक 631 हो गयी है. वास्तव में किसी तेज गेंदबाज के लिए इतने विकेट लेना एक स्वप्नसरीखा जैसा लगता है. समीक्षक कमेंट्री के दौरान उनकी 39 साल की उम्र की बात करते हैं, लेकिन एंडरसन हैं कि युवा गेंदबाजों को पानी पिला रहे हैं.
लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम विराट को 364 रनों पर समेटने में 39 साल के इंग्लिश सीमर जेम्स एंडरसन (James Anderson) का बहुत ही अहम योगदान रहा. एंडरसन ने बहुत ही उम्दा गेंदबाजी करते हुए 29 ओवरों में 62 रन देकर पांच विकेट चटकाए. और यह उनके करियर में 31वीं बार ऐसा मौका आया, जब एंडरसन ने पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. वहीं, इस सीमर ने करियर में मैच दस विकेट तीन बार लिए हैं. बहरहाल, एंडरसन क्रिकेट इतिहास में तेज गेंदबाजों के किंग हैं. एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.More Related News