![Eng vs Ind 2nd Test: आकाश चोपड़ा ने बताया कि क्यों भारत ने अश्विन को न खिलाकर गलती की, Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/694mton8_ravichandran-ashwin_625x300_10_August_21.jpg)
Eng vs Ind 2nd Test: आकाश चोपड़ा ने बताया कि क्यों भारत ने अश्विन को न खिलाकर गलती की, Video
NDTV India
Eng vs Ind 2nd Test, Day 2: वास्तव में तीसरे दिन सुबह के सेशन में आकाश की यह बात सच भी साबित हुई. सुबह के सेश में भारतीय सीमर रूट और बैर्यस्टो पर असर नहीं डाल सके, जबकि जडेजा भी निष्प्रभावी रहे.
Eng vs Ind 2nd Test, Day 2: भारतीय ऑफी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इलेवन में न खिलाने की चर्चा पहले ही टेस्ट से चल रही है. लॉर्ड्स में ज्यादातर दिग्गजों ने दूसरे टेस्ट में उन्हें खिलाने की जोरदार वकालत की थी, लेकिन यहां भी जब उन्हें नहीं खिलाया गया, तो काफी लोगों ने हैरानी जाहिर की थी. बहरहाल, अब आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अश्विन को लॉर्ड्स में न खिलाना एक गलती रही है और यह फैसला भारत को नुकसान पहुंचा सकता है.More Related News