![Eng vs Ind 1st Test: भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट कल से, जानिए तमाम सवालों के जवाब, टाइमिंग, Live streaming आदि](https://c.ndtvimg.com/2021-03/51afqldo_virat-kohli-joe-root-test-toss-bcci_625x300_03_March_21.jpg)
Eng vs Ind 1st Test: भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट कल से, जानिए तमाम सवालों के जवाब, टाइमिंग, Live streaming आदि
NDTV India
Eng vs Ind 1st Test: टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स के अलावा दोनों ही टीमें पटौदी ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से एक लंबी चलने वाली भिड़त का आगाज करेंगे. इस ट्रॉफी की शुरुआत साल 2007 में की गयी थी. तब द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इस ट्रॉफी को जीता था, जबकि अगले तीन साल (2011, 2014 और 2018) में इस सीरीज पर इंग्लैंड ने कब्जा किया.
तोक्यों में चल रहे ओलिंपिक के बीच बुधवार से भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेटप्रेमी भी जाए जाएं और बुधवार को एक साथ ओलिंपिक के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट का भी लुत्फ उठाएं. इसी मैच के साथ ही दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का सर्किल भी शुरू हो जाएगा. वर्तमान में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में दूसरी पायदान पर है, जबकि इंग्लैंड चौथे नंबर पर है.More Related News