
Eng vs Ind 1st Test: गावस्कर ने कर दी भारत-इंग्लैंड सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी, कोहली-एंडरसन टक्कर पर भी रखे विचार
NDTV India
Eng vs Ind: निश्चित ही, सीरीज में भारतीय कप्तान विराट और इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ अच्छी टक्कर होने जा रही है. यह भिड़ंत सीरीज के परिणाम पर असर डाल सकती है, लेकिन सनी के अनुसार भारतीय कप्तान एंडरसन के खिलाफ बीस साबित होंगे.
बुधवार को टीम विराट ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ सकारात्मक शुरुआत की. भारतीय सीमरों ने खासा दम दिखाया और इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 183 पर समेट दिया. बहरहाल, दिग्गज सुनील गावस्कर ने पहले दिन के खेल से पहले विराट और एंडरसन की सीरीज टक्कर पर कहा कि भारतीय कप्तान बाजी मारने में सफल रहेंगे. गावस्कर ने इसकी वजह बताते हुए सीरीज की भविष्यवाणी भी कर दी है. सनी ने इस सीरीज में भारत को विजेता करार दिया है.More Related News