
Eng vs Ind 1st Test: कोहली का अनचाहा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर सुनने पड़ रहे ऐसे-ऐसे ताने
NDTV India
Eng vs Ind 1st Test, Day 2: करीब पांचवें या छठे स्टंप पर आयी एंडरसन की गेंद को कोहली (Virat Kohli) ने खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा चूमती हुई विकेटकीपर बटलर के दस्तानों में जा समायी. कोहली के आउट होने ने जेम्स एंडरसन को हैट्रिक का मौका दिया था, लेकिन तीसरी गेंद की दिशा लेग स्टंप के बहुत ज्यादा बाहर रही.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का दूसरा दिन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. कोहली एंडरसन की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. करीब पांचवें या छठे स्टंप पर आयी एंडरसन की गेंद को कोहली ने खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा चूमती हुई विकेटकीपर बटलर के दस्तानों में जा समायी. कोहली के आउट होने ने जेम्स एंडरसन को हैट्रिक का मौका दिया था, लेकिन तीसरी गेंद की दिशा लेग स्टंप के बहुत ज्यादा बाहर रही. एंडरसन तो हैट्रिक से चूक गए, लेकिन विराट ने अपने करियर में तीसरी पार पहली ही गेंद पर आउट होकर 'गोल्डेन डक' का अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया. बता दें कि विराट इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2018 और विंडीज के खिलाफ साल 2019 में पहली ही गेंद का सामना करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए थे. और अब जब विराट इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कुछ ऐसे ही आउट हुए, तो वह सोशल मीडिया पर अनचाहे रिकॉर्ड के लिए फैंस के निशाने पर आ गए और उन्होंने कोहली को लेकर जमकर ताने कसे. चलिए आप खुद देखिए कि जब कोई लीजेंड उम्मीद पर खरा नहीं उतरता है, तो सोशल मीडिया उसे बिल्कुल भी नहीं बख्शती. चलिए पहले कोहली के आउट होने का वीडियो देखिएMore Related News