Eng vs Ind 1st Test: केएल राहुलने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह को लेकर किए इस सवाल पर जतायी हैरानी
NDTV India
Eng vs Ind 1st Test: दो दिन पहले अपनी बल्लेबाजी पर पहले ही बात कर चुके राहुल ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की जिन्होंने मैच में 20 विकेट चटकाए. राहुल ने कहा, ‘पहली पारी में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की और टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए हमने जिस तरह का अनुशासन दिखाया वह सकारात्मक पक्ष है. ऐसा माना गया कि टॉस जीतने वाली टीम फायदे की स्थिति में रहेगी और हमने बेहद अनुशासन के साथ गेंदबाजी की.’
करोड़ों भारतीयों को रविवार को ट्रेंटब्रिज में हुई बारिश ने निराश कर दिया. भारत को जीत के लिए 157 रन भर बनाने थे और 9 विकेट उसके हाथ में थे. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल (KL Rahul) ने विस्तार से कई मुद्दों पर राय रखी और इसमें जसप्रीत बुमराह भी एक विषय रहे. यह सह है कि बुमराह खुद को साबित कर चुके हैं और टीम के उनके साथी लोकेश राहुल को समझ नहीं आता कि यहां इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए पहले टेस्ट में इस भारतीय तेज गेंदबाज के नौ विकेट को उनकी ‘वापसी' क्यों कहा जा रहा है.More Related News