
Eng vs Ind: साहा भी गए आइसोलेशन में, तो दिनेश कार्तिक ने विराट को भेजा संदेश- 'इंग्लैंड में मैं हूं न'
NDTV India
Eng vs Ind: दिनेश कार्तिक पिछले करीब डेढ़ महीने से स्टार स्पोर्ट्स और स्काई स्पोर्ट्स के लिए इंग्लिश में कमेंट्री कर रहे हैं. कार्तिक ने अपनी कमेंट्री पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final में शुरू की थी. इसके बाद वह लगातार इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी कमेंट्री की.
इंग्लैंड दौरे में टीम विराट (Virat Kohli) कोविड-19 की मार से बहुत ही ज्यादा परेशान है. विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सहित स्टॉफ के सदस्यों को मिलाकर दो लोग संक्रमित हैं, तो तीन कोचिंग सहायक सहित एक और विकेटकीप ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)आइसोलेशन में चले गए हैं. ऋद्धिमान साहा को बाकी लोगों के संपर्क में रहने के कारण आइसोलेशन में भेजा गया है. और ऐसे में 20 जुलाई से डरहम काउंटी के खिलाफ खेले जाने वाले तीन दिनी प्रैक्टिस मैच में भारत के सामने विकेटकीपर की समस्या आ गयी है. हालांकि, केएल राहुल टीम में हैं जरूर, लेकिन वह विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं हैं. रिजर्व विकेटकीपर साहा को दस दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है.More Related News