![Eng vs Ind: शुबमन को चोट से उबरने में लगेंगे दो महीने, इंग्लैंड के खिलाफ इतने टेस्ट मैचों से हुए बाहर](https://c.ndtvimg.com/2021-06/8c5r7si_shubman-gill-instagram_625x300_16_June_21.jpg)
Eng vs Ind: शुबमन को चोट से उबरने में लगेंगे दो महीने, इंग्लैंड के खिलाफ इतने टेस्ट मैचों से हुए बाहर
NDTV India
Eng vs Ind: भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘शिन का स्ट्रेस फ्रेक्चर काफी गंभीर नहीं होता लेकिन इसके लिए काफी आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिन का फ्रेक्चर होता तो ठीक होने में तीन महीने से अधिक का समय लग सकता था, लेकिन शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर की चोट से उबरने में सामान्य तौर पर आठ से 10 हफ्ते का समय लगता है.’
भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shuban Gill) को शिन (घुटने के नीचे का हिस्सा) की गंभीर चोट लगी है जिसके कारण वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी. यह तय है कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है, जिसके कारण वह कम से कम दो हफ्ते तक बाहर रहेंगे. इसके कारण वह अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.' उन्होंने कहा, ‘‘रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद सितंबर में होने वाले अंतिम दो टेस्ट में फिट होने के लिए भी अधिक समय नहीं है.'More Related News