
Eng vs Ind: विराट कोहली ने इस अदा से सोशल मीडिया पर जीता फैंस का दिल, अंग्रेज भी हुए दीवाने
NDTV India
Eng vs Ind 1s Test, Day 1: इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर छा गए. न केवल भारतीय फैंस बल्कि अंग्रेजों ने भी कोहली को जमकर सराहा.
यह तो सभी जानते हैं कि कोहली का बल्ला मैदान पर कितना विराट है! लेकिन मैदान के बाहर भी भारतीय कप्तान कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जो फैंस की नजरों में उनका कद तो ऊंचा कर ही देती है. साथ ही, कोहली का अंदाज यह भी बताता है कि वह कितने संवेदनशील हैं. सभी ने देखा कि कुछ महीने पहले विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ मिलकर कोविड-19 प्रभावितों की मदद के लिए एक फंड स्थापित किया था. और इसके तहत उन्होंने अच्छी खासी रकम एकत्रित करके अपनी ओर से भी अच्छा योगदान दिया था. और अब एक बार फिर से विराट ने बुधवार को नॉटिंघम में पहला टेस्ट (Eng vs Ind 1st Test) शुरू होने से पहले दिखायी.More Related News