
Eng vs Ind: वसीम जाफर ने चोटिल गिल की जगह चुना अपना पसंदीदा ओपनर, VIDEO
NDTV India
Eng vs Ind: गिल की चोट ने मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. अग्रवाल को दावा सबसे मजबूत है क्योंकि वह खाते में दो दोहरे शतक जमा कर चुके हैं, जबकि केएल राहुल ने साल 2019 के मध्य से कोई टेस्ट नहीं खेला है. वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन की उपस्थिति रिजर्व ओपनर प्रदान करती है.
वीरवार को टीम इंडिया से ज्यादा शुबमन गिल (Shubman Gill) के लिए निराशाजनक खबर आयी, जब बीसीसीआई (BCCI) के हवाले से इस तरह की खबरें निकल कर आयी कि पंजाब का यह युवा बल्लेबाज करीब दो महीने चोट के कारण क्रिकेट नहीं खेल पाएगा. और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज (Eng v Ind) में भी गिल तीन टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. यह खबर आते ही वीरवार से ही शुबमन के विकल्प के नाम को लेकर जोर-शोर से चर्चा हो रही है. पूर्व क्रिकेटर लगातार राय दे रहे हैं. और अब वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने गिल के विकल्प का नाम सुझाया है. जाहिर है कि जब 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू हो रही है, तो टीम मैनेजमेंट को जल्द ही वैकल्पिक ओपनर के नाम को फाइनल करना होगा.More Related News