ENG vs IND: रोहित शर्मा ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ तो आलोचकों को ऐसा कहकर दिया मुंहतोड़ जबाव
NDTV India
ENG vs IND 3rd Test: भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बताने की जरूरत नही है
ENG vs IND 3rd Test: भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बताने की जरूरत नही है और इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन की नाबाद पारी ने उसका इरादा और काबिलियत दिखा दिया. भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में तीसरे दिन दो विकेट पर 215 रन बना लिये थे. रोहित ने कहा,‘‘ आप ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने 80 टेस्ट खेले हैं. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट मैचों से पहले उसे कुछ बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘‘ उसने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम का काम अभी खत्म नहीं हुआ है. आगे दो दिन अहम है और उम्मीद है कि वह इसी तरह से बल्लेबाजी करता रहेगा. रोहित ने कहा कि पुजारा की आलोचना बाहरी बात है क्योंकि टीम उसकी काबिलियत बखूबी जानती है.More Related News