ENG vs IND: मोहम्मद सिराज की हवा में लहराती गेंद पर जो रूट का दिलकश चौका, देखें Video
NDTV India
ENG vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शानदार बल्लेबाजी करना बरकरार रखा है और अपने टेस्ट करियर का 51वां अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं.
ENG vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शानदार बल्लेबाजी करना बरकरार रखा है और अपने टेस्ट करियर का 51वां अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं. रूट ने अर्धशतक जमाने के अलावा एक और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई है. इंग्लैंड के कप्तान रूट ने मोहम्म्द सिराज की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव शॉट खेलकर चौका लगाया और अपना अर्धशतक जमाया. रूट के इस शॉट से फैन्स का दिल जीत लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में रूट को 'रनमशीन' के नाम से संबोधित किया है. रूट अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड कप्तान रूट ने ग्राहम गूच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ग्राहम गूच ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 118 मैचों की 196 पारियों में 8900 रन बनाए थे. वहीं, अब रूट उनसे आगे निकल गए हैं. इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एलिस्टेयर कुक के नाम है. कुक ने टेस्ट में 12472 रन बनाए हैं. रूट ने अपने टेस्ट करियर में 49.40 की औसत के साथ रन बनाने का कमाल किया है.More Related News