
ENG vs IND: मोहम्मद सिराज की घातक गेंद मयंक अग्रवाल के सिर पर लगी, पहले टेस्ट से हुए बाहर
NDTV India
ENG vs IND Test Series: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwa) अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से चोट लगने के कारण बुधवार से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गये. इंग्लैंड दौरे पर गये भारतीय गेंदबाजों में सिराज सबसे तेज गेंदबाजी करते है.
ENG vs IND Test Series: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwa) अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से चोट लगने के कारण बुधवार से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गये. इंग्लैंड दौरे पर गये भारतीय गेंदबाजों में सिराज सबसे तेज गेंदबाजी करते है. अभ्यास के समय मयंक ने उनकी शॉट गेंद से नजरें हटा ली, जिसके बाद गेंद उनकी सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से टकरा गयी. भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मयंक के सिर में चोट लगी है. रहाणे ने कहा, ‘‘मयंक अग्रवाल के सिर में चोट लगी है। चिकित्सा टीम उनकी निगरानी कर रही है, अन्य सभी खिलाड़ी फिट है.More Related News