
Eng vs Ind: पूर्व विकेटकीपर ने सुझाए 3 प्लेयर्स के नाम, जिन्हें चोटिल खिलाड़ियों की जगह इंग्लैंड भेजा जाए, Video
NDTV India
वैसे बीसीसीआई ने शुबमन गिल का विकल्प इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब हालात दूसरे हो चले हैं. बहरहाल, पूर्व विकेटकीपर और होस्ट दीपदास गुप्ता ने सुझाव देते हुए उन नामों का जिक्र किया है, जिन्हें उनके अनुसार इंग्लैंड भेजा जाना चाहिए.
अब तो आप यह जानते ही हैं कि इंग्लैंड में टीम विराट (Virat Kohli) एकदम से ही दो खिलाड़ियों के चोटिल होने से थोड़ा मुश्किल में आ गयी हैय वीरवार को एक दिन पहले आवेश खान (Avesh Khan) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के नियमित अंतराल पर चोटिल होकर इंग्लैंड दौरे से बाहर होने की खबर आयी, तो करोड़ों भारतीय फैंस चिंतित हो उठे. बहरहाल, अब चर्चा और मनन इस बात को लेकर होने लगा है कि बीसीसीआई (BCCI) चोटिल दोनों खिलाड़ियों की जगह किन्हें इंग्लैंड भेजेगा क्योंकि अब 24 सदस्यीय टीम 21 खिलाड़ियों में तब्दील हो गयी है. वैसे बीसीसीआई ने शुबमन गिल का विकल्प इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब हालात दूसरे हो चले हैं. बहरहाल, पूर्व विकेटकीपर और होस्ट दीपदास गुप्ता ने सुझाव देते हुए उन नामों का जिक्र किया है, जिन्हें उनके अनुसार इंग्लैंड भेजा जाना चाहिए.More Related News