Eng vs Ind: पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने सुझाया चेतेश्वर पुजारा के विकल्प का नाम, Video
NDTV India
Eng vs Ind: इसमें दो राय नहीं कि पुजारा अब भारतीय मैनेजमेंट के लिए चिंता बनते जा रहे हैं. साल 2018 के बाद से पुजारा का औसत 31 रहा है, जो उनके करियर औसत 45 से बहुत ही ज्यादा कम है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4, 12* और 9 का स्कोर किया है. चिंता की बात यह भी हो चली है कि पुजारा बार-बार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं.
दूसरी भारतीय दीवार कहने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की हालत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी तक बहुत ही खराब चल रहे हैं. पिछले दिनों WTC Final से लेकर अभी तक पुजारा को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. और अब बात यहां तक पहुंच गयी है कि पुजार की जगह किस बल्लेबाज को टीम में जगह दी जाए, इस पर चर्चा होने लगी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसे पुजारा की जगह अब भारतीय टीम में जगह दे देनी चाहिए. इसमें दो राय नहीं कि पुजारा अब भारतीय मैनेजमेंट के लिए चिंता बनते जा रहे हैं. साल 2018 के बाद से पुजारा का औसत 31 रहा है, जो उनके करियर औसत 45 से बहुत ही ज्यादा कम है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4, 12* और 9 का स्कोर किया है. चिंता की बात यह भी हो चली है कि पुजारा बार-बार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं.More Related News