
Eng vs Ind: दिनेश कार्तिक को नहीं भायी मोहम्मद सिराज की यह अदा, विकेटकीपर-कमेंटेटर बोले कि...
NDTV India
England vs India: कार्तिक ने कहा, ‘इस टीम ने जिस तरह का क्रिकेट खेला, मुझे यह बहुत पसंद है, खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वियों से शाब्दिक बहस में उलझने में झिझकते नहीं हैं जैसा सिराज और केएल राहुल ने किया. यह नये जमाने का भारत है.’कार्तिक अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राउडर्स के लिये खेलेंगे. उन्होंने कहा कि आक्रामक होने के विभिन्न तरीके हैं.
England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहले टेस्ट भारतीय सीमर मोहम्मद सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक को सिराज की एक अदा पसंद नहीं आयी. हालांकि, गेंदबाज का ऐसा अंदाज मैच में रोमांच लेकर आता है, लेकिन दिनेश कार्तिक को लगता है कि मोहम्मद सिराज का पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बैर्यस्टो को आउट करने के बाद ‘चुप होने'का इशारा करना गैर जरूरी था उनका हालांकि मानना है कि यह भारतीय तेज गेंदबाज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आगे इन चीजों को समझ जाएगा. बैर्यस्टो को आउट करने के बाद सिराज अपने जश्न मनाने के दौरान आक्रामक थे और उनका इस ड्रॉ हुए टेस्ट में कई बार इस बल्लेबाज से शब्दों का आदान प्रदान भी हुआ.More Related News