
Eng vs Ind: ...तो यह विकेटकीपर जाएगा इंग्लैंड दौरे पर, भारत के इतिहास में 'कारनामा' करने वाले इकलौते कीपर
NDTV India
बीसीसीआई से जुड़े नजदीकी सूत्र ने बताया कि साहा अभी उबर रहे हैं. अब जबकि विकेटकीपिंग एक विशेषज्ञ का काम है, तो हम ने भरत को कवर के रूप में चुना है. अगर साहा समय पर फिट नहीं होते हैं, तो करीब चार महीने के लंबे टूर में भरत टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे.
कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था, तभी कई सवाल उठने शुरू हो गए थे. इसमें से एक बड़ा सवाल यह था कि छह टेस्ट के दौरे में सेलेक्टरों ने तब तीसरे विकेटकीपर के नाम का ऐलान क्यों नहीं किया, जब ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) कोविड -19 के कारण अनफिट थे. बहरहाल, अब साफ हो गया कि अगर साहा फिट न होने सूरत में दौरे पर टीम के साथ नही जा पाते हैं, तो आंध्र प्रदेश के केएस भरत (KS Bhara) दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड जाएंगे. भरत को साहा के कवर के रूप में रखा गया है.More Related News