![Eng vs Ind: तब सिराज अनगिनत बार फूट-फूटकर रोए, लेकिन कभी भी मैदान पर आधा-अधूरा प्रयास नहीं किया](https://c.ndtvimg.com/2021-08/aaissrg4_mohammed-siraj_625x300_16_August_21.jpg)
Eng vs Ind: तब सिराज अनगिनत बार फूट-फूटकर रोए, लेकिन कभी भी मैदान पर आधा-अधूरा प्रयास नहीं किया
NDTV India
Eng vs Ind 2nd Test: एक बड़े फैन वर्ग को अभी भी इस बात का मलाल है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लॉर्ड्स में मैन ऑफ द मैच क्यों नहीं चुना गया. और यह मलाल एकदम जाय है क्योंकि इस सीमर ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट चटकाए.
Eng vs Ind: लॉर्ड्स में पिछले दिनों खत्म हुए टेस्ट में टीम विराट की जीत के बाद खिलाड़ियों और फैंस के बीच जश्न का माहौल है, लेकिन एक चर्चा अभी तक खत्म नहीं हो रही. और इसे समझा भी जा सकता है. चर्चा यह है कि बहुत बड़े वर्ग का यह मानना है कि लॉर्ड्स में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को होना चाहिए था. वास्तव में, यह सिराज ही थे, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर आठ विकेट चटकाए और एक तरह से फिनिशिंग टच देने का काम किया, लेकिन जब मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, तो हर कोई एक बार को हैरान रह गया, लेकिन जीत की खुशी में भी सिराज के साथ सहानुभूति कम नहीं हुयी. बहरहाल, सिराज की सफलता के पीछे की कहानी को हमेशा याद किया जाएगा और उनकी मिसाल दी जाएगा. इस युवा सीमर ने तमाम बाधाओं और मानसिक दबाव और भावनात्मक द्वंद्व को पीछे छोड़कर अपने पैर भारतीय टीम में जमा लिए हैं. थोड़े ही समय में सिराज ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मिली सफलता कोई तुक्का नहीं थी और उनके भीतर विकेट चटकाने की काबिलियत है.More Related News