
Eng vs Ind: टीम विराट को लगा एक और झटका, आवेश के बाद युवा ऑलराउंडर भी हुआ इंग्लैंड सीरीज से बाहर
NDTV India
Eng vs Ind: दरअसल ईसीबी ने भारतीय टीम के सामने प्रैक्टिस मैच में 11 खिलाड़ी उतारने में असमर्थता जाहिर की थी. इसके बाद ही दोनों को डरहम की टीम में जगह दी गई. आवेश खान ने अच्छी-खासी गेंदबाजी भी की, लेकिन हनुमा विहारी का शॉट रोकने की कोशिश में वह चोटिल हो गए
England vs India: इंग्लैंड दौरे पर खेल रही टीम विराट को आवेश खान के बाद एक और झटका लगा है. और युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washingotn Sundar) भी इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत अगस्त 4 से मेजबानों के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने जा रहा है और उससे पहले दो खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर होना निश्चित ही बहुत ही ज्यादा चिंता की बात है. जहां आवेश खान के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर है, तो कुछ ऐसी ही चोट वॉशिंगटन सुंदर की उंगली में लगी है. हालांकि, सुंदर की चोट के बारे में डिटेल से जानकारी मिलना बाकी है. बहरहाल, एक बात साफ है कि दोनों ही खिलाड़ी दौरे में आगे चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. यह जानकारी बीसीसीआई सूत्रों ने दी.More Related News