
Eng vs Ind: ज्यॉफ बॉयकॉट ने मोहम्मद सिराज को लेकर कप्तान विराट और शास्त्री को दी अहम सलाह
NDTV India
Eng vs Ind: ध्यान दिला दें कि इंग्लैंड ने लॉर्ड्स की हार के बाद डोम सिबली और जैक क्राले को टीम से बाहर कर दिया है. अगस्त 25 से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने डेविड मलान को पिछले तीन साल में पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी है. मलान आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ खेले थे.
इंग्लैंड के दिग्गज ज्यॉफ बॉयकॉट ने भारतीय सीमर और लॉर्ड्स टेस्ट में आठ विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर भारतीय मैनेजमेंट को बहुत ही अहम सलाह दी है. यह सिराज का ही जबर्दस्त 8 विकेट का भी योगदान था कि भारतीय टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रन से मात देने में सफल रही थी. बॉयकॉट ने कहा कि भारतीय मैनेजमेंट को सिराज के आक्रमण को कम करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. और इस गेंदबाज को उनके अपने ही अंदाज यह शैली में विकसित होने देना चाहिए.More Related News