
Eng vs Ind: कुछ ऐसे ईसीबी टीम विराट को पहले टेस्ट से पहले 'सर्वश्रेष्ठ मैच प्रैक्टिस' देने की तैयारी में जुटा
NDTV India
England vs India: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में इतनी तैयार नहीं दिख रही थी क्योंकि उसने इसकी तैयारियों के लिये टीम के अंदर ही दो टीमें बनाकर महज एक अभ्यास मैच खेला था जिसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञ जैसे सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक को लगा था कि इतने बड़े मुकाबले के लिए यह काफी नहीं था.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारतीय टीम के लिये पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर जुलाई के तीसरे सप्ताह में ‘संयुक्त काउंटी' टीम के खिलाफ अभ्यास मैच आयोजित करने के लिये कोविड-19 प्रोटोकॉल पर काम कर रहा है. भारतीय टीम चार अगस्त से नॉटिघंम में पहला टेस्ट खेलेगी. वह इससे पहले ‘सलेक्ट काउंटी एकादश' के खिलाफ तीन दिनी अभ्यास मैच खेल सकती है, जिसे प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जा सकता है. ‘सलेक्ट काउंटी एकादश' को पहले ‘संयुक्त काउंटी' के नाम से जाना जाता था. यह मैच 20 से 22 जुलाई के बीच कराया जा सकता है.More Related News