![Eng vs Ind: इस बात से विराट कोहली ने खारिज कर दी दिग्गज गावस्कर की सलाह](https://c.ndtvimg.com/2020-08/q79fj3p_sunil-gavaskar-virat-kohli-afp_625x300_23_August_20.jpg)
Eng vs Ind: इस बात से विराट कोहली ने खारिज कर दी दिग्गज गावस्कर की सलाह
NDTV India
Eng vs Ind 3rd Test: कोहली से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इशांत को रन-अप से परेशानी हो रही है, तो उन्होंने कहा, ‘मेरा ध्यान उनके रन-अप पर नहीं था क्योंकि मैं स्लिप में खड़ा था.’टीम के साथ कोई समस्या नहीं थी. हम एक बल्लेबाजी समूह के रूप में पहली पारी में विफल रहे और दूसरी पारी में हमने काफी बेहतर काम किया. उन्होंने कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि एक गेंदबाजी समूह के रूप में भी हम उतने प्रभावी नहीं थे.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी हार के बावजूद पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ बने रहने का समर्थन करते हुए तेज गेंदबाजों के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए चौथे मैच में बदलाव का संकेत दिया. कोहली ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में महान दिग्गज सुनील गावस्कर के सुझाव को खारिज करते हुए इसे सहमत न होने की बात कही. पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर कमेंट्री के दौरान कई बार इस विषय पर बात करते देखे गए थे और बाकी दिग्गजों ने भी सनी से सहमति जतायी थी, लेकिन विराट कोहली गावस्कर के सुझाव से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं.More Related News