![ENG vs IND: इस दिग्गज ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! बताया भारत को मात देने का नया पैंतरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/19/902250-eng-team-test.jpg)
ENG vs IND: इस दिग्गज ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! बताया भारत को मात देने का नया पैंतरा
Zee News
ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने वाली इंग्लिश टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए नए-नए प्लान बना रही है. ऐसे में भारत के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 151 रनों से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है. अब इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में भारत को मात देने के लिए नयी-नयी योजनाएं बना रही है. इसी बीच इंग्लैंड को एक दिग्गज खिलाड़ी ने तीसरे टेस्ट के लिए एक मास्टर प्लान बताया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने घरेलू टीम प्रबंधन से अंतिम एकादश में बड़े पैमाने पर बदलाव करने को कहा है. लॉर्डस टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के आखिरी दो सेशन में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी और इसी कारण इंग्लिश टीम दूसरा टेस्ट 151 रनों से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. पीटरसन ने बुधवार को अपने ब्लॉग में लिखा, 'मैं तीसरे टेस्ट के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव की वकालत करता हूं. वे लॉर्ड्स में पांचवें दिन की तरह बल्लेबाजी करने वाले लाइन-अप से बदतर नहीं हो सकते हैं, जो पूरी तरह से नाकाम रहे.'More Related News