![Eng vs Ind: इंजमाम-उल-हक ने विराट सहित तमाम सीनियर भारतीय बल्लेबाजों को दिखाया आइना, Video](https://c.ndtvimg.com/2019-07/ufbs0g1_inzamamulhaq_625x300_17_July_19.jpg)
Eng vs Ind: इंजमाम-उल-हक ने विराट सहित तमाम सीनियर भारतीय बल्लेबाजों को दिखाया आइना, Video
NDTV India
Eng vs Ind: पुजारा ने तीसरे टेस्ट में जरूर 91 और विराट ने 55 रन बनाए, लेकिन यह सीरीज में दोनों की पहली हॉफ सेंचुरी रही. लेकिन कोहली का सीरीज में औसत 24.80, पुजारा का 33.40 और रहाणे का वर्तमान सीरीज में औसत 19.00 मात्र का है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में भारतीय सीनियर बल्लेबाजों जैसे कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणेऔर चेतेश्वर पुजारा को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी. और इन्हें शतक के बीच आ रहे गैप को भरना होगा. इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि अगर आप भारतीय बल्लेबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हैं, तो पता चलता है कि कोहली ने करीब दो साल से शतक नहीं बनाया है. कुछ ऐसे ही हालात पुजारा और रहाणे के साथ हैं. हालिया समय में युवा खिलाड़ियों ने टीम विराट को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है.More Related News