
Eng vs Ind: इंग्लैंड भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 'नयी नीति' के साथ खेलेगा, एंडरसन ने कहा
NDTV India
Eng vs Ind: एंडरसन ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि मैंने बहुत ज्यादा मैच खेले हैं. मेरा शरीर थकान महसूस नहीं करता और यह एक बेहतरीन बात है. और यह भी सही है कि मैं सभी सातों टेस्ट (दो न्यूजीलैंड और पांच भारत के खिलाफ) खेलना पसंद करूंगा. इसके बाद एशेज सीरीज भी खेली जाएगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले जान वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान भारत के खिलाफ नयी रणनीति के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. अब इस रणनीति का फायदा कितना मिलेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उसके स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इसे लेकर इशारा जरूर कर दिया है. एंडरसन ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हम रोटेशन पॉलिसी के साथ उतर सकते हैं. और बारी-बारी से खिलाड़ियों को खिलाया और आराम दिया जाएगा. हालांकि, एडरसन ने साफ करते हुए कहा कि वह खुद इन गर्मियों में खेले जाने वाले सभी सात टेस्ट मैचों में खेलना पसंद करेंगे, लेकिन यह एक वास्तविक बात नहीं है. एंडरसन ने यह भी कहा कि वह स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ नयी गेंद को साझा करना पसंद करेंगे.More Related News