Eng vs Ind: इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने अश्विन का जिक्र करके विराट को भेजा यह संदेश
NDTV India
Eng vs Ind: वॉन ने कहा भारत ने अपनी लंबी टेल (पुछल्लों) के कारण नुकसान सहना पड़ा है. ये पुछल्ले लॉर्ड्स में टिक गए थे, लेकिन हैडिग्ले में वे ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट में भारत के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं रहे. निश्चित ही, पुजारा के 91 रन उन्हें ओवल के लिए कॉन्फिडेंस प्रदान करेंगे.
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि ऐतिहासिक और पारंपरिक रूप से ओवल और मैनेचेस्टर स्पिनरों के मददगार हैं. ये दोनों स्थल ही इंग्लैंड के बाकी स्थलों से स्पिनरों को ज्यादा मदद देते हैं. और ये स्थल कह रहे हैं कि चौथे और पांचवें टेस्ट में अश्विन को इन दोनों मैचों में खिलाया जाए. भारत तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन मुंह की खानी पड़ी थी. और यह टेस्ट जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गया है. भारत मेजबान टीम के खिलाफ चौथा टेस्ट ओवल में सितम्बर 2 से खेलेगा.More Related News