
Eng vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले टीम विराट दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी, लेकिन...
NDTV India
England vs India: बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार दौरे का कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बनाया था. काउंटी टीम को भारत के ही बायो-बबल में रखना मुश्किल काम था. ईसीबी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बहुत ही सतर्क है. भारतीय टीम का बायो-बबल डरहम में तैयार किया जाएगा.
बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में मिली 8 विकेट से हार के बाद हो रही तीखी आलोचना के बाद अब भारतीय मैनेजमेंट आगे कोई जोखिम मोल लेने के लिए तैयार नही हैं. और अब बीसीसीआई (BCCI) भी टीम को वह सब देना चाहता है, जो मैनेजमेंट मांग रहा है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पहले भारतीय टीम दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी. लेकिन साफ कर दें कि यह दोनो ही मुकाबले किसी काउंटी टीम के साथ नहीं, बल्कि आपस में ही दो इंट्रा-प्रैक्टिस मैच खेलेगी.More Related News