![Eng vs Ind: इंग्लैंड कप्तान बोले जो. रूट बोले, भारत के खिलाफ हमें इस पॉलिसी से बाहर निकलने की जरूरत](https://c.ndtvimg.com/2021-06/blejkkig_joe-root-afp_625x300_09_June_21.jpg)
Eng vs Ind: इंग्लैंड कप्तान बोले जो. रूट बोले, भारत के खिलाफ हमें इस पॉलिसी से बाहर निकलने की जरूरत
NDTV India
Eng vs Ind: रूट बोले कि दो शानदार प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ हमारे हालिया दिन बहुत ही मुश्किल भरे रहे, लेकिन अब यह हमारे लिए शानदार क्रिकेट खेलने का अच्छा समय है. अगर प्रत्येक खिलाड़ी फिट रहा, तो हमारी एक अच्छी टीम मैदान पर उतरेगी.
भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लिश कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने उम्मीद जतायी है कि अब समय आ गया है कि उनकी टीम की विवादित रेस्ट-एंड-रोटेशन पॉलिसी से बाहर निकला जाए. पिछले कुछ महीने में भारत और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद ईसीबी की इस पॉलिसी की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की थी. भारत से सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगा.More Related News