![ENG v IND: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड प्रशंसकों की बदतमीजी, केएल राहुल पर फेंकी बोतल की कॉर्क- Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/57he364_english-fans_625x300_14_August_21.jpg)
ENG v IND: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड प्रशंसकों की बदतमीजी, केएल राहुल पर फेंकी बोतल की कॉर्क- Video
NDTV India
केएल राहुल (KL Rahul) पर कुछ शैंमपेन बोतल की कॉर्क फेंकी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video VIral) हो रहा है
ENG vs IND: ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (Lords Cricket Ground) में कुछ अवांछित दृश्य सामने आए क्योंकि इंग्लैंड के प्रशंसकों (English Cricket Fans) ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल (KL Rahul) पर शैंमपेन बोतल की कॉर्क फेंकी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video VIral) हो रहा है, हालांकि टेस्ट मैच में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी कर जम गए हैं और चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर ली है. लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लिश फैन्स ने कुछ ऐसा किया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स बात कर रहे हैं. टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बाउंड्री रोप पर फील्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान कुछ इंग्लिश फैन्स ने बदतमीजी की और उनपर शैंमपेन बोतल की कॉर्क फेंकी. हालांकि, केएल राहुल को इससे किसी प्रकार की चोट लगी या नहीं, इसको लेकर कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन दर्शकों के इस व्यवहार ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान को शर्मसार जरूर किया है.More Related News