![ENBA अवॉर्ड्स में 'बीबीसी दुनिया' को बेस्ट न्यूज़ कवरेज का पुरस्कार](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D127/production/_117834535_341329c2-1ca8-4c2e-a193-fc55bd1ba5bf.jpg)
ENBA अवॉर्ड्स में 'बीबीसी दुनिया' को बेस्ट न्यूज़ कवरेज का पुरस्कार
BBC
टीवी न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग के प्रतिष्ठित पुरस्कार ENBA अवॉर्ड्स में बीबीसी न्यूज़ हिंदी के टीवी बुलेटिन ने बाज़ी मारी है.
टीवी न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग के प्रतिष्ठित पुरस्कार ENBA अवॉर्ड्स में बीबीसी न्यूज़ हिंदी को उसकी कोविड-19 कवरेज के लिए स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बीबीसी न्यूज़ हिंदी के टीवी बुलेटिन 'बीबीसी दुनिया' की कोरोना वायरस कवरेज के लिए उसे बेस्ट न्यूज़ कवरेज- अंतरराष्ट्रीय-हिंदी श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा बीबीसी न्यूज़ हिंदी को सामाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग और तकनीकी रिपोर्टिंग की श्रेणी में भी ENBA अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News