![EMI Air Travel Plan: New Year पर बनायें एयर ट्रैवल प्लान, किश्तों में करें भुगतान, जानें क्या है स्कीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/06/01082409/Spicejet-06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
EMI Air Travel Plan: New Year पर बनायें एयर ट्रैवल प्लान, किश्तों में करें भुगतान, जानें क्या है स्कीम
ABP News
EMI Air Travel Plan: एयरलाइंस ने हवाई यात्रियों की सहुलियत के लिये Book Now Pay Later स्कीम को लॉन्च किया है. हवाई यात्री किश्तों में भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं.
EMI Air Travel Plan: अगर आप इस त्योहारों, शादियों के सीजन में हवाई यात्रा करना चाह रहे हैं या फिर क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर कहीं घुमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो हवाई टिकट बुक करने के लिये फौरन पैसे चुकाने के बारे में सोचने की जरुरत नहीं है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई यात्रा के लिये लुभाने और ट्रैवल सीजन को भूनाने के लिये एयरलाइंस ने हवाई यात्रियों की सहुलियत के लिये Book Now Pay Later स्कीम को लॉन्च किया है. हवाई यात्री किश्तों में भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. देश की निजी क्षेत्र की एयरलाइंस Spicejet ट्रैवल सीजन के दौरान यात्रियों को लुभाने के लिये ये स्कीम लेकर आई है.
न्यू ईयर पर बनायें ट्रैवल प्लान, किश्तों में करें भुगतान