Emergency In Canada: कनाडा में आपातकाल लागू, विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने उठाया कदम
ABP News
Canada Covid Rule Protest: कनाडा में कोविड शासन को खत्म करने की मांग के साथ जारी विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए आपातकाल लगा दिया है.
Canada Emergencies Act: कनाडा में कोविड शासन को खत्म करने की मांग के साथ जारी विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए आपातकाल लगा दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आपातकालीन अधिनियम को लागू किया है. समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट किया, "कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोविड शासन के विरोध को समाप्त करने के लिए कनाडा के आपातकालीन अधिनियम को लागू किया."
कनाडा में ट्रक ड्राइवरों के देशव्यापी उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि वे इसे खत्म करने के लिए आपातकाल लागू कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल काफी मुश्किल समय में किया जाता है. ट्रूडो ने कहा, 'इससे हमारी इकॉनमी के साथ जनता की सुरक्षा पर भी बन आई है. हम अवैध और जोखिम वाली गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते.'