
Emergency 25 June 1975: आपातकाल के 46 साल, BJP ने की कांग्रेस की जमकर आलोचना
NDTV India
भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने आपातकाल की 46वीं बरसी (Emergency 46 Years) पर शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) की जमकर निंदा की और आपातकाल के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले ‘‘सत्याग्रहियों’’ को याद किया. उल्लेखनीय है कि देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू रहा.
भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने आपातकाल की 46वीं बरसी (Emergency 46 Years) पर शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) की जमकर निंदा की और आपातकाल के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले ‘‘सत्याग्रहियों'' को याद किया. उल्लेखनीय है कि देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू रहा. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि वर्ष 1975 में आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी थी.More Related News